Sadvi Pragya BJP में शामिल, Bhopal से Digvijay Singh के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-17 893

Lok Sabha Election 2019 : Sadvi Pragya joins BJP, she contest election from Bhopal against Digvijay Singh . Sadhvi Pragya Singh Thakur, an accused in the 2008 Malegaon blasts, will contest the national election as a BJP candidate. She will contest from Madhya Pradesh capital Bhopal, where former chief minister Digvijaya Singh is the Congress candidate.

साध्वी प्रज्ञा बीजेपी में शामिल,भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव| भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी (BJP List) की है. बीजेपी की इस लिस्ट में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ टिकट दिया गया है. बीजेपी की इस लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा सागर से राजबहादुर सिंह, गुना से डॉ. केपी यादव और विदिशा के रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. बता दें कि विदिशा से मौजूदा सांसद सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

#LokSabhaElection2019 #Bhopal #SadviPragyaThakur #DigvijaySingh